दुमका: ज़िले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की.
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय (5 वर्षों से) से लंबित पड़े कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु विशेष दिशा- निर्देश दिया. विधि- व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश देते हुए दुर्गा पूजा एवं त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों का मनोबल बढ़ाया. वहीं आने वाले पर्व दिवाली एवं छठ के लिए सुरक्षा का आंकलन कर तैयारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.
वहीं महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिया एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया. उन्होंने जिले में स्कूल एवं कॉलेज के आसपास सीमित परिधि में नशीली पदार्थ पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया. महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति एप एवं डायल 112 ऐप के प्रचार- प्रसार हेतु विशेष दिशा- निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि शक्ति एप एवं डायल 112 एप के इस्तेमाल से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है. शक्ति एप एवं डायल 112 ऐप में पैनिक बटन दबाकर महिलाएं अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस को सूचित कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को सचेत रहने की अपील की.
Reporter for Industrial Area Adityapur