राजनगर (Pitambar Soy) जिले के राजनगर प्रखंड के बागरायसाई में सोमवार को 1015 जेएलजी के बीच 20.30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया. राज्य स्तरीय संयुक्त देयता ऋण वितरण समारोह (जेएलजी) का आयोजन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सहयोग से किया गया.
समारोह में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट, एसबीआई के सीजीएम मिहिर मिश्रा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीयूष भट्ट एवं नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर उपस्थित रहे.
जानकारी हो कि नाबार्ड ने पूरे झारखंड में जेआरजीबी को 5000 जेएलजी के संवर्धन और वित्त पोषण को मंजूरी दी है। बागराईसाई में आयोजित राज्य स्तरीय क्रेडिट कैंप में जेआरजीबी द्वारा 1015 जेएलजी के बीच 20.30 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, जिससे झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों के 4020 किसान और कारीगर लाभान्वित होंगे.
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक वीके बिष्ट ने बताया कि जेएलजी के माध्यम से सावधि ऋण पोषण से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी निर्माण और उद्यमिता विकास को बढ़ावा मिलने की अपार संभावनाएं हैं. एसबीआई के सीजीएम मिहिर मिश्रा ने नाबार्ड के सहयोग से जेआरजीबी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीयूष भट्ट ने वादा किया कि जेआरजीबी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगा. मौके पर काफी संख्या में संयुक्त देयता समूह के सदस्य उपस्थित रहे.