जमशेदपुर (Rajan Singh)
अखिल भारतीय कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने झारखंड कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी को अगामी 17 अक्टूबर को संपन्न होने जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए बिहार पीसीसी के मतदान केंद्रों का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है.
बिहार में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने तिवारी की नियुक्ति की है. उनके साथ छः और अन्य लोगों की टीम का गठन भी किया गया है. विदित हो कि इस संगठनात्मक चुनाव में तिवारी बिहार के सहरसा जिला के लिए डीआरओ के रूप में वहां निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को अपनाते हुए उन्होंने एक मजबूत संगठन का निर्माण कराया है.
आगामी 15 सितंबर को दिल्ली एईसीसी मुख्यालय में सभी पीआरओ, एपीआरओ एवं नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसरों की मीटिंग एवं एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है. जिसमें यह दिशा- निर्देश दिया जाएगा कि 17 सितंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके के साथ- साथ पार्टी आचार संहिता के अनुरूप कैसे संपन्न कराना है. तिवारी बैठक में भाग लेने के लिए आगामी 13 सितंबर को हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.