जमशेदपुर (Rajan Singh)
बागबेड़ा पुलिस ने बीते 7 अक्टूबर को गांधीनगर के विकास जॉनी के बंद घर में छप्पर तोड़कर चोरी की घटना मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए चार नाबालिग सहित बजरंग टेकरी के गोपाल कुमार साव को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,
विज्ञापन
पुलिस ने पांचों की निशानदेही पर चुराए गए समान भी बरामद किए हैं. इस मामले में भुक्तभोगी विकास के रिश्तेदार सुखदेव सिंह सोबर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने चोरी गए सामान में सोने का दो चैन, सोने का एक अंगुठी, सोने का दो लॉकेट, एक चांदी का अंगुठी, दो जोड़ा कान का कानबाली, एल्मुनियम और स्टील के बर्तन, दो होम थियेटर, एक ड्रील मशीन, एक माइक, एन्ड्रोयड मोबाईल, कपड़े, जुते एवं 70 हजार रुपये नगद बरामद किया है.
विज्ञापन