सरायकेला (Rasbihari Mandal) सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में रविवार को धूमधाम से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गयी. सैकड़ो व्रती महिलाएं माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर धन वैभव के साथ सुख,शांति व समृद्वि की मंगलकामना की.
पंडित रामानाथ होता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत महालक्ष्मी का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना किया गया. पूजा समिति के प्रमुख दिनेश प्रधान ने बताया की जगन्नाथपुर में वर्ष 1996 से भव्य रुप से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना हो रही है. आज के दिन यह पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ मां का आह्वान कर मनाया जाता है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मां के दरबार में आकर माथा टेकते है. खासकर व्रती महिलाएं उपवास रखकर सुख- समृद्धि व वैभव के लिए पूजा अर्चना करती है. शरद पूर्णिमा पर कोजागरी पूजा का खास महत्व है. इस दिन रात में मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए निकलती हैं. कहते हैं दीवाली के अलावा साल में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. मान्यता है कि कोजागरी पूर्णिमा की रात जो घर में साफ- सफाई कर मां लक्ष्मी की विधिवत उपासना करता है देवी उस पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं और जीवन में उसे कभी धन, सुख- समृद्धि की कमी नहीं होती. इस रात को मां लक्ष्मी विचरण करने के दौरान यह देखती हैं कि कौन जागकर उनकी पूजा कर रहा है इसलिए इसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है.
पूजा के सफल संचालन में दामोदर प्रधान, बसंत प्रधान, कृष्ण प्रधान, देवीदत्त प्रधान, वशिष्ठ प्रधान, चुनू प्रधान, दीनबंधु, फूलचांद, दीपक व जलेन्दर समेत ग्रामीणों का अहम योगदान रहा है.