सरायकेला (प्रमोद सिंह) समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कंबल क्रय हेतु जिला क्रय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग निवेदिता राय द्वारा जिला क्रय समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु टीएसपी मद से आवंटन प्राप्त हुई है. जिसके तहत जाइम पोर्टल के माध्यम से कंबल क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई है.
कुल 12 निविदादाताओं द्वारा निविदा डाली गई है. पूर्व की बैठक में उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी पात्रता एवं मानकों पर चयनित कम्बलों की धुलाई कर बैठक में प्रस्तुत किया गया. पूर्व के बैठक में सभी निविदादाताओं के कागजी जांच एवं आहर्तापूर्ण करने के पश्चात् चार सैंपल धुलाई से पूर्व एवं धुलाई के बाद का वजन एवं मापी कराया गया. उपायुक्त एवं क्रय समिति सदस्यों द्वारा वजन एवं मापी चार्ट के आकलन उपरांत सैंपलों का बर्निंग टेस्ट भी किया गया.
सभी मानकों की जांच के पश्चात निविदादाता मेसर्स कमला स्टोर, संजीव टेक्सटाइल एवं रमेश प्रसाद के कम्बलों की गुणवत्ता सही रहने के कारण फाइनेंसियल बिट के लिए चयनित करते हुए आगे की कार्रवाई हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई एवं एडीसी सुबोध कुमार सहित क्रय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.