गया (प्रदीप कुमार सिंह) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव के समीप गयाजी गंगा जल योजना का बटन दबाकर उद्घाटन किया. इसके साथ ही गंगा के पानी की धार गयाजी की पवित्र भूमि पर बह निकली. यहां मौजूद सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने.
गंगा की धार को देखते ही स्थानीय लोग काफी खुश हो गए. स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी आनंदित हुए. इस दौरान उन्होंने जलाशय के नीचे जाकर गंगा नदी के पवित्र जल को छुआ और काफी खुश हुए.
video
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन काफी खुशी का दिन है. जिस योजना को हमने शुरू किया था आज उस का शुभारंभ हो रहा है. गंगा जी का जल गया पहुंचा है. यह बहुत बड़ी बात है. इसका कार्य समय पर हो. इसके लिए हम हर पल इसकी जानकारी लेते रहते थे. साथ ही समय-समय पर आकर इसकी समीक्षा भी करती रहे. गयाजी तो अपने आप में बहुत ही पवित्र स्थल है. ऐसे में गयाजी के पास अब गंगाजी का जल आ गया है. यह बड़े ही गर्व की बात है. गया और बोधगया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. इसका अलग ही महत्व है. ऐसे में गया और बोधगया के लोगों को अब जल्द ही गंगाजी का जल मिलने लगेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल के दिसंबर माह में लोगों को गंगाजी का जल पीने को मिलने लगेगा. तेतर जलाशय से इस योजना का नाम हमने गयाजी गंगा जल किया है. अब यह जलाशय इसी नाम से जाना जायेगा. आज गंगा की धार को देखकर काफी खुशी महसूस हुई. लगभग 4175 करोड़ की लागत से यह योजना पूर्ण हो रही है. अब इसका काम अंतिम चरण में है. गंगाजी का जल गया के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव तक पहुंच चुका है. इसके बाद पाइप लाइन के जरिए यह जल गया शहर और बोधगया भी पहुंचेगा. जो लोग दूर-दराज से आते हैं वे भी इसका लाभ ले सकेंगे.
इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, अनुज सिंह, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष शंभू सिंह, कुंडल वर्मा, वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, एलेक्जेंडर खां सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
बाइट
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री- बिहार)