जमशेदपुर: आजसू का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 18 अक्टूबर को चांडिल डैम में आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूरे कोल्हान के दस हजार पदेन पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जाएगा. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे.
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, लंबोदर महतो, देवशरण भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, अकील अख्तर, हरेलाल महतो, रविशंकर मौर्या, समेत अन्य मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए शनिवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से पार्टी राज्य के ज्वलंत विषयो साथ- साथ सांगठनिक विषयो पर प्रमुखता से चर्चा होगी.
सम्मेलन के बाद मिले निर्देशों के साथ पार्टी नई ऊर्जा के साथ जनता के बीच जन मुद्दों के साथ आंदोलन करेगी और वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए वायदों और किए कार्यों की समीक्षा कर सरकार को घेरने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी. साथ ही राज्य में हो रहे महिलाओ पर अत्याचार और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू नए तेवर के साथ आंदोलन करेगी. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, ईचागढ़ प्रभारी हरेलाल महतो, जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या,केंद्रीय सचिव सुषेण महतो, जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिंह,जिला अध्यक्ष पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष राम लाल मुंडा, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, फणी भूषण महतो आदि मौजूद रहे.