राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत बाना पंचायत के बड़ाकांकी गांव में शुक्रवार की रात्रि को हरि मंदिर के समीप लगे 10 केवी के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरो ने कॉइल की चोरी कर ली हैं.
जिसके कारण 30 से 35 घरों में अंधेरा छा गया हैं. ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई. लोगो ने ट्रांसफार्मर के सामने जा कर देखा तो ट्रांसफार्मर से कॉइल गायब पाया और ट्रांसफार्मर ऊपर से लटका हुआ मिला. बता दें कि 2 महीने पूर्व भी बड़ाकांकी के हरि मंदिर के सामने व गांव के बागानसाई में लगे 10 केवी के ट्रांसफार्मर से कॉइल की चोरी कर ली गई थी. कुछ दिन पूर्व बड़ाखीरी, छोटांकांकी, डूमरडीहा, छेलकानी, भुईयानाचना गांव में भी अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से कॉइल की चोरी कर ली थी.
बता दें कि राजनगर थाना क्षेत्र के ऐसे और भी कई गांव हैं जहां अज्ञात चोरों द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर से कॉइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीण परेश महतो व सुमित ज्योतिषी का कहना है कि बड़ाकांकी गांव में पिछले 2 महीने में 3 ट्रांसफार्मर से कॉइल की चोरी हो रही है, परंतु पुलिस प्रशासन अभी तक 10 व 16 केवी ट्रांसफार्मर से कॉइल चोरी की घटनाओं का खुलासा नही कर पाई है. ग्रामीणों ने विभाग व प्रशासन से चोरों के ऊपर संख्त से संख्त कार्रवाई की मांग की है.