गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला में एक बार फिर से इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड की खबर का असर देखने को मिला. जहां हमारे खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया और सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले डीलर के करतूतों की जांच शुरू हुई है.
वैसे यह खानापूर्ति होगी या विभाग कालाबाजारी करने वाले डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा, हालांकि जितने प्रमाण विभागीय अधिकारियों को जांच के दौरान मिले हैं वह भ्रष्टाचारी पीडीएस डीलर के लाइसेंस को बर्खास्त करने के लिए पर्याप्त है. हम आपको जांच टीम की तस्वीरें और क्या कुछ कहा उपभोक्ताओं ने उसे भी दिखाएंगे, मगर उससे पहले क्या है पूरा माजरा इसे भी जान लें.
दरअसल बीते 4 अक्टूबर की रात करीब 3:45 बजे सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ गांव के ग्रामीणों ने गांव के मां लक्ष्मी स्टोर के पास से एक निजी बोलेरो पिकअप वैन में सरकारी चावल लोडिंग होते देखा. ग्रामीणों ने चावल के विषय में जानना चाहा तो डीलर ने बताया कि चावल खराब निकल गया है उसे वापस लौटा रहे हैं. ग्रामीणों को शंका हुई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड को दी. हमारे संवाददाता ने पूरे मामले की पड़ताल में पाया कि डीलर गलत बोल रहा है. जिसे हमारे संवाददाता ने प्रमुखता से दिखाया.
देखें खबर-
https://indianewsviral.co.in/saraikela-gamharia-pds-delar-blackmarketing-exposed/
इधर खबर प्रकाशित होते ही शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ मारुति मिंज दलबल के साथ ईटागढ़ गांव पहुंची. जहां एक- दो नहीं दर्जनों उपभोक्ताओं ने पीडीएस डीलर मां लक्ष्मी स्टोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया.
video-
Video Player
00:00
00:00
वैसे इतनी शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं से लिखित शिकायत करने की बात कहते सुने गए. इससे साफ जाहिर होता है, कि अभी “खेला” होना बाकी है. गरीबों का अनाज डकरने वाले पीडीएस डीलर के खिलाफ फैसला ऑन द स्पॉट ना करके विभाग के अधिकारियों ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है, कि आगे क्या होने वाला है.
सुनें उपभोक्ताओं ने क्या कहा
Video Player
00:00
00:00
विज्ञापन

विज्ञापन