जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) जिले के सभी 11 प्रखंडों में में शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ ट्रैफिक विभाग, सभी निकायों, पूजा कमेटियों एवं जुस्को व स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी का आभार जताया.
उन्होंने कहा विजयादशमी के दिन जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाए जाने वाले लगभग 650 से अधिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के प्रतिमाओं का परंपरा के अनुरूप अनुष्ठान पूर्वक स्वर्णरेखा एवं खरकई नदियों के विभिन्न विसर्जन घाटों, स्थानीय तालाबों और डिमना डैम में विसर्जन शोभायात्रा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को पूर्वी सिंहभूम जिला सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशेष रुप से धन्यवाद और विजयादशमी की शुभकामना दी. इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शंभू चौधरी, हरि मुखी, खोगेन चंद्र महतो, निमाई मंडल, रविंद्र भट्टाचार्य , पंचानन दास, सुनील मिश्रा, पूर्व जिला पार्षद सपन महतो, राम सरदार, मनु मंडल, बलदेव भुइयां, सुनील दास, गणेश महतो, अधिवक्ता रंजीत राम, झरना पाल, चेतन मुखी, शंभू मुखी, सविता दास, आशा देवी, लल्लन यादव, श्याम शर्मा, कुंज विभार, बलवीर सिंह मेहरा, रविंद्र मौर्य, त्रिभुवन यादव एवं अन्य मौजूद रहे.