चांडिल (मनोज स्वर्णकार) श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर अनुदान कूपन का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया. चांडिल बाजार स्थित श्याम मंदिर परिसर में समिति के श्रवण जालान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संचालन समिति को तदर्थ रखते हुए अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव परमानंद पसारी को 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई.
बैठक में अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि चांडिल में पिछले 25 वर्षो से लगातार विशाल एवं भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव का अयोजन होता आ रहा है, जो कि इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. साथ ही 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम विशाल एवं भव्य रुप से मनाया जाएगा. बैठक में मुख्य रुप से भोलानाथ जालान, दुर्गा चौधरी, राजीव साव, आलौक बागड़िया, पवन जालान, चंदन रूंगटा, रवि शर्मा, पप्पू सुल्तानिया, नीलकमल जालान, जॉनी बागड़िया, मनोज राय, अश्विनी शर्मा, कान्हू शर्मा, विक्रम जालान, रोहित चौधरी, हरीश कुमार, रोबिन चौधरी, सुभाष शर्मा सहित काफ़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.