औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) बिहार के औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र में बार बालाओं के साथ पिस्टल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो किस समय की है, लेकिन सूत्रों को माने तो यह वीडियो दुर्गा पूजा के दौरान रफीगंज प्रखंड के कसमा थाना क्षेत्र के चिरैला चिरैली गांव की है.
जहां बुधवार की रात्रि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक तमंचा लराते हुये बार बालाओं के साथ डांस करता हुए दिख रहा है. इस संबंध में जब कसमा थाना अध्यक्ष राज गृह प्रसाद ने बताया कि यह वीडियो चिराला चिरैली गांव की है, और तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी गई है. बहुत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आप भी देखें video