सरायकेला (प्रमोद सिंह) झालसा के निर्देशानुसार ‘जस्टिस ऑन व्हील’ न्याय रथ कार्यक्रम सरायकेला- खरसावां जिले में एक से 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित की गई है. इसके तहत न्याय रथ सरायकेला आ चुका है. इस रथ को गुरुवार को विधिवत हरी झंडी दिखाकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, जिला न्यायाधीश प्रथम अमित शेखर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने क्षेत्र के लिये रवाना किया.
यह न्याय रथ प्रतिदिन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में घूम- घूम कर विधिक सेवा की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा. आज न्याय रथ के साथ दो पैरा लीगल वालंटियर और पैनल अधिवक्ता दुर्गा चरण जोंकों सदर प्रखंड के विभिन्न इलाके में विधिक जागरुकता हेतु गए हैं. वहीं, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आम लोग न्याय रथ के माध्यम से भी आवेदन देकर अपनी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार तक पहुंचा सकते हैं.