बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण दहन का कार्यक्रम कांड्रा में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने दशहरा के दिन ही लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त की थी.
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में रावण दहन करते हैं. रावण के पुतले के साथ अपनी बुराइयों को जलाते हैं और उससे होने वाले प्रकाश के रूप में अपने जीवन में अच्छाई को उतारते हैं.
कांड्रा में रावण दहन कमेटी द्वारा एसकेजी फुटबॉल मैदान कांड्रा में रावण दहन कार्यक्रम भव्य रूप से किया गया. बताते चले कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित था. इस बार रावण दहन कमेटी द्वारा 82 फीट का रावण बनाया गया था. जिसे देखने के लिए दूरदराज से आए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.इससे पूर्व माता का विसर्जन करने निकले दो पूजा कमेटी द्वारा पूरे मैदान का चक्कर लगाया और आसछे बोसोर आवर होबे के नारे लगाते हुए नाचते गाते हुए मूर्ति विसर्जन को निकले रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थितमुख्य अतिथि होनी सिंह मुंडा, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मींज, कांड्रा मुखिया शंकरी सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामदास टूडू, कृष्णा बास्के, कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, पूर्व उप मुखिया जयपाल यादव पूर्व थाना प्रभारी शैलेंद्र रजक, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सूरज महतो को बुके देकर सम्मानित किया.
देखें video
वही अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने असत्य पर सत्य की जीत, विजय का पर्व दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि आज हम लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मना रहे हैं. वही मुख्य अतिथि होनी सिंह मुंडा ने दूरदराज से आए हुए लोगों का अभिवादन करते हुए कहां की आज हम लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मना रहे हैं, उसी के उपलक्ष में रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने भव्य कार्यक्रम के लिए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा बरसों से कांड्रा में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हो रही है.*वहीं कांड्रा थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी काफी अच्छा सहयोग रहा*. वही रावण दहन कमेटी द्वारा आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया. लगभग 1 घंटे तक चले आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया. आतिशबाजी को अपने कैमरे में कैद करते हुए लोग नजर आए हैं .चारों तरफ जुगनू की तरह लोगों की मोबाइल की लाइट एक अलग ही नजारा पेश कर रही थी. आतिशबाजी के बाद मुख्य अतिथि होनी सिंह मुंडा द्वारा बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया. दूरदराज से आए हुए लोगों के लिए कमेटी द्वारा बूगी बूगी का कार्यक्रम किया गया. वहीं इस भवन आयोजन में बप्पा पात्रो, राम महतो, दिलीप दे, राजकिशोर महतो, मनीष प्रसाद,बंबल दास, उमाकांत महतो,वीरू घटवारी, सूरज रजक, राकेश रजक, आदित्य महतो, प्रदीप यादव, राहुल बनर्जी, धीरज प्रसाद,दशरथ रजक, रवि महतो आदि का सहयोग रहा.
बाइट