राजनगर: सोमवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के हेरमा पंचायत अंतर्गत जदूडीह गांव में एमआई लाईफ स्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कामयाबी हासिल करने वाले सरकार महतो ने निजी स्तर से अपने माता- पिता की पुण्यतिथि के मौके पर गांव के लगभग 50 गरीब व असहाय महिला एवं पुरुषों के बीच वस्त्र (साड़ी, लुंगी, टीशर्ट) आदि का वितरण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं और मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता- पिता और उनसे मिली प्रेरणा से ही कामयाबी का रास्ता बना. वहीं वस्त्र वितरण के पहले उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष अपनी सफलता के किस्सों को विस्तार से बयां किया. उन्होंने सुदूरवर्ती गांव से शहर तक सफर तय कर एमआई लाईफ स्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आरटीसी प्लस स्टार पल लीडर तक किन- किन बाधाओं को पार करना पड़ा और कामयाबी हासिल की इन सभी बातों को ग्रामीणों के समक्ष रखा. वहीं ग्रामीणों ने भी सारी बातें सुनकर गौरान्वित महसूस करते हुए गांव के इस उभरते सितारे को अपना प्यार आशीर्वाद दिया.
कहा जाता है, कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती. इस कहावत को चरितार्थ करता है. एक छोटे से सुदूरवर्ती गांव जदूडीह के युवक सरकार महतो पर. जिन्होंने जिंदगी में हर मुश्किल से लड़ना सीखा. और आज अपनी मेहनत, आगे बढ़ने का जज्बा के कारण उनके पास दौलत शोहरत, हैसियत सब कुछ हासिल कर लिया है.
वहीं इस मौके पर जदूडीह गांव के ग्राम प्रधान लछमन महतो, पूर्व वार्ड सदस्य मुकरु गोडसोरा, ग्रामसेवा सचिव लखिन्द्र महतो, शिवचरण महतो, एवं गांव के ग्रामीण एवं सरकार महतो के छोटे भाई जयराम महतो, उपस्थित थे. साथ ही लाईफ स्टाईल मार्केटिंग कंपनी के उनके टीम सदस्य कुमद रंजन महतो, सुखराम महतो, प्रदीप कुमार महतो, सहदेव बारी, गुरूपदो महतो, अजय महतो, अनिता महतो, लतिका महतो, अंगिता महतो, यशोदा महतो, सपना महतो, एवं टीम के कई सदस्यगण उपस्थित थे.