जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत सबुज संघ में महाष्टमी का भोग लेने पहुंचे अपराधकर्मी रंजीत सिंह को घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. आनन- फानन में घायल रंजीत को टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि रंजीत बीते 20 सितंम्बर को ही जेल से छूट कर आया था. महाष्टमी के मौके पर सपरिवार पूजा करने सबुज संघ पंडाल गया हुआ था. जहां रुककर दोस्तों संग बात करने के दौरान अपराधियों ने रंजीत पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगते ही रंजीत पूजा पंडाल के समीप ही सड़क पर गिर गया. आनन- फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रंजीत अपराध कर्मी परमजीत गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी के विजय शंकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. जहां पुलिस दावा कर रही थी, कि पूजा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इस हत्याकांड के बाद पुलिस के सारे दावे फेल हो गए हैं.*घटना के बाद मची भगदड़*
गोली की आवाज सुनते ही सबुज कल्याण संघ में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर बदमाश आये हुये थे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब रंजीत औंधे मुंह जमीन पर गिरा हुआ था.
13 दिनों पूर्व ही छूटा है जमानत पर
गोलमुरी के टिनप्लेट ढाला रोड का रहने वाला रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह डकैती की योजना बनाने के मामले में 20 सितंबर को ही जेल से जमानत पर छूटा था.
परसुडीह में डकैती की योजना बनाते गया था जेल
8 अप्रैल 2021 को रंजीत सिंह को परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा इलाके में डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया था. तब पुलिस ने कुल 13 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसी मामले में वह जमानत पर छूटा है. तब 17 देशी कट्टा, 5 देशी पिस्टल और 76 पीस गोली बरामद किया गया था.
अमरनाथ का था दाहिना हाथ रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह
रंजीत तड़ीपार अमरनाथ का दाहिना हाथ था. उसके तड़ीपार के बाद से रंजीत ही गैंग का संचालन कर रहा था. रंजीत की गणेश सिंह और राजा शर्मा के साथ पिछले कई सालों से अन-बन चल रही थी. दोनों गैंग के लोग एक- दूसरे पर इसके पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.