जमशेदपुर: कदमा नागरकोट कांप्लेक्स दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल निर्माण कर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. महासप्तमी के दिन रविवार को खरकई नदी पर नवपत्रिका स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली.


विज्ञापन
पंडाल में कलश स्थापित कर पंडित बिल्टू ने विधि- विधान से महासप्तमी की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की. इसमें पूजा कमेटी के चेयरमैन एमके दास, प्रेसिडेंट एमएस नंदी, सचिव पीके सिंह, अनुपमा सिंह, दीपाली मोहंती, सुजाता, स्वीटी, शशि सिंह, देवाशीष नंदी आदि शामिल हुए.

विज्ञापन