आदित्यपुर: सिटी पैलेस दुर्गापूजा कमेटी की ओर से मां दुर्गे की भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस साल पूजा- पाठ की कमान कॉलोनी की महिलाओं से सम्भाल रखा है. भव्य पंडाल निर्माण कर मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर महासप्तमी पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई.
विज्ञापन
इससे पूर्व महाषष्ठी पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भजन गायकों ने माता के गीतों की प्रस्तुति कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके आयोजन में कमेटी के संरक्षक एमएन तिवारी, बी सान्याल, अध्यक्ष तापस कुमार सरकार, कोषाध्यक्ष श्यामल मजूमदार, एसपी मोहंती, अतिरेक सिंह, भवेश साहू, सुब्रतो दास, शिप्रा पॉल, नुतन पांडेय, तापसी मित्रा, शर्मिष्ठा घोष, राधारानी सरकार, सुचित्रा मजूमदार, मंजू अग्रवाल, इंद्राणी साहू, पायल दास, दुलु मांझी आदि का योगदान रहा.
विज्ञापन