सरायकेला: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के 1500 से कम आबादी वाले निकायों का रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. सरायकेला नगर पंचायत राज्य का सबसे स्वच्छ निकाय घोषित किया गया है. राज्यभर में सरायकेला नगर पंचायत को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
वहीं पूर्वी भारत के रैंकिंग के आधार पर सरायकेला नगर पंचायत को 103 वां स्थान हासिल हुआ है. इसके साथ ही सरायकेला नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठानेवालों को करारा जवाब मिल गया है.
इस संबध में सरायकेला नगर अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पट्टनायक एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने पूरे नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, कि बगैर जनभागीदारी के ऐसा संभव नहीं था. सभी के सामूहिक प्रयास से सरायकेला नगर पंचायत को यह गौरव हासिल हुआ है. दोनों जनप्रतिनिधियों ने इसे सफल बनाने में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं तमाम सिटी मैनेजर व सफाई कर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की.
श्री चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि बगैर परीक्षा दिए कोई विद्यार्थी पास नहीं कर सकता. हाथों में झाड़ू लेकर फोटो खिंचवा लेने से सम्मान यदि मिल जाता तो राज्य के दूसरे निकायों को भी मिलना चाहिए. उन्होंने इस सम्मान के लिए पूरे नगर वासियों के प्रति आभार जताया और कहा इस सम्मान के असली हकदार सरायकेला की जनता है.