गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज जिले के मानपुर प्रखंड पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.


इस दौरान वे एक निजी होटल में जदयू द्वारा आयोजित सदस्यता महा अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू का सदस्यता अभियान विगत कई दिनों से चल रहा है. आज बड़े पैमाने पर लोग जदयू की सदस्यता ग्रहण किए हैं. इसे लेकर मानपुर प्रखंड में जदयू सदस्यता महा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बुजुर्गों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.
वहीं केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बड़े पैमाने पर कटौती की जा रही है. बिहार एक गरीब राज्य है. आज 5G अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई. यह अभियान देश के कई राज्यों के बड़े शहरों में शुरू किया गया. लेकिन इस अभियान की सेवा बिहार में शुरू नहीं की गई. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बड़े उद्योगपति और केंद्र सरकार बिहार की अनदेखी कर रही है. फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास में लगे हुए हैं. सदस्यता अभियान के माध्यम से हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे. आने वाले समय में जदयू और भी मजबूत होगी.
बाईट
श्रवण कुमार (मंत्री- बिहार सरकार)
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, युवा जिलाध्यक्ष शंभू सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश सचिव डॉ. चंदन कुमार यादव, कुंडल वर्मा, पुष्पेंद्र पुष्प, जहांगीर खान, रमाकांत उर्फ सतीश पटेल, पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक कृष्ण नंदन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अजय पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
video
