आदित्यपुर: दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन सौ से भी अधिक पुलिस कर्मी शहर में विधि- व्यवस्था संभालेंगे, ताकि पूजा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.


शनिवार को जवानों के साथ एसडीपीओ एवं थानेदार ने फ्लैग मार्च निकाला और हुड़दंगियों को साफ संकेत दिया कि उनके मंशे को हर हाल में विफल किया जाएगा.
Video
बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर और सरायकेला में दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक भीड़ आदित्यपुर में जुटती है. जहां जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब और सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब एस टाइप दुर्गा पूजा पंडाल घूमने न केवल कोल्हान के तीनों जिलों, बल्कि बंगाल उड़ीसा और बिहार के अलावे झारखंड के दूसरे जिलों के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. ऐसे में जिला पुलिस और प्रशासन के समक्ष विधि- व्यवस्था को मेंटेन करना बड़ी चुनौती होती है.
इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने शहरवासियों से शांति एवं सहायक पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की इस दौरान आदित्यपुर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.
video & byte हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)
