ADITYAPUR आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 34 स्थित बाबा आश्रम में पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों के कारण जर्जर हुए सड़कों की खबर प्रकाशित होने के बाद भाजयुमो जिला मंत्री दीपक सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए संवेदक से सम्पर्क साधा और जर्जर हो चुके सड़कों का मरम्मतीकरण शुरू कराया.
बता दें कि बाबा आश्रम के प्रवेश मार्ग से लेकर ब्रांच रोड की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. पिछले दिनों लोगों ने नगर निगम से उम्मीद छोड़ खुद से श्रमदान कर सड़क दुरुस्तकरना शुरू किया. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेता ने तत्काल संवेदक से सम्पर्क किया और स्थल का भौतिक सत्यापन कराते हुए दुर्गा पूजा से पूर्व सड़कों को चलने योग्य बनाने की अपील की.
इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसपर संज्ञान लेते हुए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन का काम करा रहे संवेदक एजेंसी जिंदल द्वारा बुधवार से बाबा आश्रम की सड़कों के रिस्टोरेशन का काम शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता के प्रयासों की सराहना की.
बताया कि स्थानीय स्तर पर फरियाद लगाकर हमलोग थक चुके थे. जब श्रमदान कर सड़कों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया उसके बाद दीपक सिंह ने पहल की और जर्जर सड़कों से संवेदक को अवगत कराया. जिसका नतीजा दिखने लगा है.
वहीं भाजपा नेता दीपक सिंह ने स्थानीय पार्षद पर जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बाबा आश्रम की मुख्य सड़क से लेकर ब्रांच सड़कों के साथ मुख्य नाले की स्थिति बेहद जर्जर है. पिछले दस साल से वर्तमान पार्षद का परिवार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है मगर लोगों की मूलभूत सुविधाओं को नजरअंदाज करना उचित नहीं है. जनता ने बड़ी उम्मीद से उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है.