जमशेदपुर: इस साल दुर्गा पूजा घुमनेवालों को निराशा हाथ लग सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की अगर मानें तो अगले पांच दिनों तक समूचे कोल्हान में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया.
विज्ञापन
मंगलवार को शहर के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश के कारण पूजा पंडालों के निर्माण कार्य में जुटे कारीगरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग का दावा है कि दो अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान कहीं- कहीं वज्रपात की भी संभावना है.
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक अक्टूबर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिस वजह से ऐसी संभावना बन रही है.
विज्ञापन