सरायकेला (Pramod Singh) नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र के पीएचइडी से टाउन हॉल जाने का मार्ग इन दिनों नाले के गंदे जल से डूबा हुआ है. कारण सड़क मार्ग के किनारे स्थित नालियां जाम हो चुके हैं. जिससे उठ रहे बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
इधर लगातार मिल रही लोगों की शिकायतें और सोमवार की रात एक दुर्घटना की शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य उर्फ टुलु ने मंगलवार की सुबह प्रभावित स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ वोट की राजनीति की जा रही है. स्थानीय लोगों की असुविधाओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है. वोट मिलने वाले क्षेत्रों में लाखों के टेंडर निकाले जा रहे हैं. जबकि इस क्षेत्र में निवास स्थान नहीं होने के कारण वोट मिलने को लेकर जन असुविधा पर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और सिटी मैनेजर को इस असुविधा की सूचना देते हुए व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिए हैं.
आप भी देखें video
उन्होंने कहा है कि जब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती है तबतक वे उस स्थान पर डटे रहेंगे. उन्होंने बताया कि किसी घर में किसी का निधन हो जाने के बाद श्मशान तक ले जाने में लोगों को इस मार्ग से गुजरते हुए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं बदबूदार हो चुके माहौल के समीप ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होना क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जैसी स्थिति है. स्वच्छता अभियान के नाम पर झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने की परंपरा नगर पंचायत में हावी है. परंतु नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ही अस्वच्छता की ऐसी दुर्व्यवस्था स्वच्छता अभियान की कहानी बयां कर रहा है.
उन्होंने कहा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि सिर्फ सफाई के नाम पर खानापूर्ति करवा रहे हैं.
बाईट
सनंद आचार्य टुलु (विधायक प्रतिनिधि)