कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रहमत नगर में सोमवार को ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोला गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन थाना प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने फीता काटकर किया.
आपको बता दें कि ई वेस्ट यानी इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट काफी खतरनाक होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोला गया है. सेंटर के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर ई वेस्ट कचरा कलेक्ट करेंगे.
video
वहीं ई वेस्ट सेंटर के संचालक सबी हसन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश स्वच्छ भारत अभियान के तहत समाज को स्वच्छ करना है. हम ई वेस्ट सेंटर के जरिए सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा ही नहीं, बल्कि और भी जो कई तरह के कचरे हैं उन्हें भी लेने का काम करेंगे, ताकि हमारा समाज स्वच्छ रह सके.
वही कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने कहा इन लोगों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. इस मौके पर कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, समाजसेवी ललित महतो, अकबर आलम उर्फ डब्लू, मोहम्मद फैज, मोहम्मद नसीम मोहम्मद सरफराज, समेत कई समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाईट
सुनील कुमार भोक्ता (कपाली ओपी प्रभारी)
बाईट
सबी अहमद (फैक्ट्री संचालक)
Exploring world