जमशेदपुर (Rajan)
परसुडीह थाना क्षेत्र के सारजमदा निदिरटोला निवासी आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी को 68वीं बार रक्तदान कर कोल्हान का पहला आदिवासी बनने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 31 अक्टूबर 2022 (सोमवार) को ताज की नगरी आगरा में सम्मानित किया जाएगा.
उन्हें यह सम्मान “इंडियन यूथ आईकॉन अवॉर्ड 2022” के लिए चुना गया है. होटल पर्ल ब्लू, फतेहाबाद रोड, आगरा में होने वाले इस रंगारंग सम्मान समारोह का आयोजन जय बोलानी इंडिया ग्रुप तथा युवा एवं खेलकूद महासंघ, आगरा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस बाबत सम्मान समारोह की जानकारी उन्हें संस्था द्वारा ईमेल के माध्यम से दी गई है.
विदित हो कि राजेश मार्डी करीब 15 वर्षों से रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं और यह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं. आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के नए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं और स्वयं भी अब तक अपने जीवन काल में 68वीं बार रक्तदान कर चुके हैं और झारखंड के कोल्हान प्रमंडल का पहला आदिवासी युवा बनने का ऐतिहासिक गौरव हासिल किए हैं. साथ ही, वे गांव की दो गरीब थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लेकर लगातार उन्हें रक्त उपलब्ध करा रहे हैं और उनकी चेहरों पर मुस्कान लाकर खुशियां बांट रहे हैं.
अस्पताल से लेकर रक्त के लाने का उचित प्रबंध वह स्वयं अपने खर्च पर वहन करते हैं. वहीं कई जरूरतमंद लोगों के लिए वह अक्सर ही सदर अस्पताल, एमजीएम अस्पताल, मर्सी अस्पताल या जमशेदपुर के किसी ना किसी अस्पताल में बाल्टी लिए दिख जाएंगे. रक्त की जरूरत पड़ने पर वे मरीज की हर संभव मदद करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं. इन 15 वर्षों के दौरान करीब एक हजार से अधिक जरूरतमंद इंसानों को इन्होंने अपने स्तर से रक्त उपलब्ध कराया है. इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी सहित वीवीडीए जमशेदपुर इकाई के सभी सदस्यों ने राजेश मार्डी को बधाई दी है.