खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में शनिवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में एक शिविर का आयोजन कर 63 दिव्यांग, विधवा, निराक्षित एवं वृद्वावस्था पेशन लाभुकों की बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. शिविर में 11 दिव्यांग, 14 विधवा, 3 निरक्षित तथा 35 वृद्वावस्था पेंशन के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देते हुए श्री गागराई ने कहा कि विगत दिनों खरसावां के बोरडा स्कूल मैदान में शिलान्यास- उदघाटन सह परिसंपत्तियों का वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 67 लाभुकों ने पेशन के लिए आवेदन दिया था. दस दिनों के अंदर 63 लाभुकों के आवेदनो को स्वीकृति पत्र दिया गया, जबकि चार लाभुकों के आदेवनों में कागजात पूर्ण नही होने के कारण स्वीकृति नही दिया गया है.
जल्द ही खरसावां के दूसरे भाग में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया जाएगा. उन्होने कहा कि झारखंड सरकार को आपकी सहयोग की उपेक्षा है. सरकार भी आपकी समस्याओं का समाधान करेगी. सरकार लगातार राज्यहित में निर्णय ले रही है. चाहे वह मनरेगा कर्मियो या आगनबांडी सोविका, सहियाओं के मानदेय वृद्वि क्यो ना हो.
सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. श्री गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार ने 22 साल पुरानी मांग को पूरा किया है. सदन में 1932 खतियान लागू करने एवं 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया है. इसके पूर्ण झारखंड सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य में 35 लाख लोगों को लाभान्वित किया है. सर्वजन पेशन योजना के तहत शत प्रतिशत लोगों को पेशन का लाभ पहुचाने के लिए संकल्पित है. वही खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुकता जरूरी है. जनता की समस्याओं को दूर करने के ही उद्देश्य से कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता है.
वही खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं से रु-ब-रु हो कर जल्द से जल्द समाधान करना है. जनता की समस्या जानने के लिए प्रशासन स्वयं जनता के बीच पहुंच रही है. ताकि गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, पंसस अमर सिंह हांसदा, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, सुशील महतो, बबलु महतो, धमेन्द्र सिंह मुंड़ा, अरूण जामुदा आदि उपस्थित थे.