राजनगर (पीताम्बर सोय) स्थानीय विधायक सह राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शनिवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पाटाहेंसल- टियासरा सड़क के मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया.
इस सड़क का निर्माण तीन भागों में होगी. शनिवार को मंत्री ने 14 सौ मीटर तक सड़क मजबूतीकरण की आधारशिला रखी. सड़क का निर्माण विशेष केंद्रीय सहायता निधि से करीब 89 लाख रुपये की लागत से होगी. जिसका संवेदक पवन कुमार रूंगटा हैं.
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस सड़क के चकाचक हो जाने से जुमाल पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को सहूलियत होगी. यहां के ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र से सीधे जुड़ सकेंगे. अब इसके लिए लोगों को सुंदरनगर से होकर आदित्यपुर जाना नहीं पड़ेगा. बल्कि गंजिया होते हुए सीधे आदित्यपुर जा सकेंगे.
मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि कोरोना से उबरने के बाद हमारी सरकार तेजी से क्षेत्र का विकास कार्य कर रही है. सरकार के निर्णय से लोगों को लग रहा है, वास्तव में हेमन्त सरकार झारखंड की हितैषी सरकार है. अब गांव में कोई वृद्ध पेंशन से वंचित नहीं हो रहा है. हेमंत सरकार ने तमाम विभागों के कर्मियों की मांगों को पूरा करने का काम किया है. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण एक ऐतिहासिक निर्णय है. इससे लोगों का सरकार के प्रति गहरा विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है. सिंचाई, सड़क , पेयजल सहित हर मौलिक सुविधाओं के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हर गांव में माझी अखाड़ा का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री के हाथों प्राथमिक विद्यालय फुफडीह के बच्चों को पोशाक वितरण किया. ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपे.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, मुखिया निर्मला सरदार, करमु पान, नेम्बू महाकुड़, मिथुन कुंभकार, सुबोल महतो, सागेन टुडू, राकेश पति, घसिया पान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.