सरायकेला (Pramod Singh) सदर अस्पताल सरायकेला में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 100 रुपये के बजाए 300 रुपए का भुगतान करना होगा. यही नहीं अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को निबंधन के लिए 5 रुपया शुल्क देना होगा जो पहले फ्री था.
उक्त निर्णय सदर अस्पताल में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और आधुनिक बनाने की दिशा में भी कई ठोस निर्णय लिए गए हैं.
अस्पताल में इंटरकॉम लगाने के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किए गए. मरीजों के पेयजल के लिए 200 लीटर की आरओ मशीन लगाने के संबंध में भी बैठक में सहमति बनी. इसके अलावा रेड क्रॉस द्वारा संचालित शव वाहन को मरम्मत करने के संबंध में उठाए गए प्रस्ताव पर प्राक्कलन राशि तैयार करने की बात कही गई. खरसावां विधायक से एक और शव उठाने वाली वाहन की मांग करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
अस्पताल के गेट पर केटल गार्ड को रिपेयर करने पर भी सहमति बनी. कुपोषण उपचार केंद्र में फोर्थ ग्रेड पर कार्य कर रहे कर्मी की मानदेय 4000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बढ़ाए गए मानदेय राशि प्रत्येक माह 2000 रेड क्रॉस की ओर से अस्पताल प्रबंधन को प्रदान किया जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार, डीपीएम निर्मल कुमार व अस्पताल मैनेजर गौरव कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.