जमशेदपुर (Rajan Singh)
हजारीबाग- गिरीडीह हाईवे पर पिछले दिनों रांची जा रही सिख श्रद्धालुओं की बस टाटीझरिया पुल पर पलट गई थी. इस हादसे में करीब आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी.
शुक्रवार को गिरिडीह मेन गुरुद्वारा में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास हुई. इससे पूर्व बुधवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा. उसके बाद कीर्तन दरबार भी सजाया गया. अंतिम अरदास में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जमशेदपुर कोल्हान के सिखों की उच्च धार्मिक बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी प्रधान गुरमुख सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए.
यहां मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सीजीपीसी ने संगत के बीच गिरिडीह गुरुद्वारा कमेटी को 51 हजार रुपये की राशि सहयोग की, जिससे कि घायलों व मृतकों के आश्रितों को मदद की जाएगी. श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वालों में मंजीत सिंह संधू, दलजीत सिंह बिल्ला, दलजीत सिंह दल्ली, ज्ञानी कुलदीप सिंह, चंचल सिंह, सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह छीरा, इंदरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रकाश सिंह, हरजिंदर सिंह पनेसर आदि शामिल हुए.
इंदरजीत एवं झारखंड प्रदेश कमेटी ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, गिरिडीह में आयोजित अंतिम अरदास में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि कई स्थानों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने भी शोक संतिप्त परिवारों को ढांढस बांधा और तख्त साहिब की ओर से 21 हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की. दूसरी ओर, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, होमपाइप गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव गुरनाम सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, सत्येंद्र सिंह रोमी, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, चरणजीत सिंह, रविंदर सिंह आदि शामिल हुए.