सरायकेला (Pramod Singh) कुलदेवी महालक्ष्मी का रथ शुक्रवार को सरायकेला पहुंचने पर मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ी महिला समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. रथ का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक बसंत मित्तल एवं झारखंड प्रांतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष पटवारी का पगड़ी दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल द्वारा बताया गया कि अग्रवालों के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के साम्राज्य की राजधानी अग्रोहा है जो अभी हरियाणा के हिसार में स्थित है. उसे अग्रवालों के पांचवें तीर्थ स्थल अग्रोहा धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है. वहीं पर हमारी कुल देवी महालक्ष्मी का एक भव्य मंदिर भी निर्मित हो रहा है. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हमलोगो की एकमात्र राष्ट्रीय संस्था है. संस्था द्वारा हर अग्रवाल परिवार को अग्रोहा धाम व देवी महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से 11 सुसज्जित रथ बनाए गए जिनमें महादेवी लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा स्थापित है. ये रथ हर राज्य में भ्रमण कर रहे हैं. एक रथ छत्तीसगढ़ का भ्रमण करने के पश्चात झारखंड में भ्रमणशील हैं.
रथयात्रा झारखंड के विभिन्न जिलों से होते आज सरायकेला पहुंची है.
सरायकेला के सभी अग्र बंधुओं द्वारा कुलदेवी महालक्ष्मी का स्वागत एवं पूजन किया गया
इसके लिए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर सरायकेला में कुलदेवी महालक्ष्मी जी का स्वागत, पूजन, सामूहिक आरती एवं प्रसाद चढ़ाने हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी.
कुलदेवी महालक्ष्मी जी के पूजन उपरांत आयोजित सम्मान सभा को कई लोगो ने संबोधित किया.
भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने इस रथ यात्रा के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया. मनोज चौधरी ने कहा इस रथ के माध्यम से
समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया जा रहा है. बसंत मित्तल ने समाज को संगठित और समाज सुधार पर बल दिया और समाज में जो विकृति आई है उसे कैसे दूर करे इसपर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बसंत मित्तल को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से सरायकेला वासी को रथ के दर्शन हुए. कार्यक्रम का संचालन आकाश अग्रवाल द्वारा किया गया.
ये रहे उपस्थित
राज कुमार अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल , अरुण सक्सरिया जनक गोयल हनी चौधरी , यतिराज बुधिया, रत्न गोयल कमल चौधरी आशीष अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष रेखा सेक्सरिया, अनमोल सेक्सरिय और महिला समिति के सदस्य मौजूद थे.
video
Exploring world