गुरुवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा सरायकेला, कांड्रा, गम्हरिया आरआईटी, आदित्यपुर और कपाली थाना क्षेत्र मे दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.
सरायकेला थाना में दुर्गापूजा को ले शांति समिति की हुई बैठक पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
सरायकेला थाना परिसर में दशहरा को लेकर गुरुवार को सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सनद अचार्य उर्फ टुल्लू आचार्य, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.
video
वहीं सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष एवं कमेटी के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया. साथ ही कहा कि भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में प्रशासन की पर्याप्त तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बिजली विभाग के किसी भी प्रतिनिधि के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी जताई. सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने को कहा. वहीं थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि पुलिस हर पूजा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गस्त करती रहेगी.
सोशल मीडिया पर धार्मिक भेदभाव वाले मैसेजों पर प्रशासन की पैनी नजर व मनचलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. शांति समिति के बैठक में समाजसेवी जलेस कवि, समाजसेवी सुदीप पटनायक, भोला महंती, शंभू आचार्य, प्रेम अग्रवाल, शंकर शंभू अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
बाईट
मनोहर कुमार (थाना प्रभारी- सरायकेला)
दुर्गा पूजा के मद्देनजर कांड्रा में हुई शांति समिति की बैठक, सरकारी दिशा- निर्देशों की दी गई जानकारी
आगामी नवरात्रि में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को कांड्रा में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने उपस्थित लोगों को पूजा के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी. जैसे पंडाल में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स, साफ- सफाई, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था एवं पर्याप्त वोलेंटियर्स की व्यवस्था करने की अपील की.
साथ ही लोगों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया. इसके साथ- साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई. बैठक में कांड्रा थाना के एसआई राहुल कुमार, संतोष उरांव, एएसआई, किशोर मुंडा, रामहरी प्रसाद, नरेन्द्र कुमार, जगननाथ गोप, ब्रजेश मिश्रा, मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, बुरुडीह मुखिया संगीता टुडू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो, श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा, सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष चंदन देव, राम महतो,दिलीप मंडल, दिलीप दे, राजकिशोर महतो,विजय महतो, विजय श्रीवास्तव,मुन्ना मंडल, संजय हलदार,अजीत सेन, रौनक गुप्ता, राजकुमार साव, आदित्य महतो, विमल महतो, रामदास ठाकुर, खोखन रजक आदि उपस्थित थे.
video
दुर्गा पूजा को लेकर कपाली सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक
सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी कालेश्वर रविदास, कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गई.
आने वाले त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को कमेटी के समक्ष रखा गया जिसमें मुख्य रुप से बिजली, पानी, सड़क की मरम्मतीकरण को लेकर चर्चा की गई. चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने सभी लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का प्रयास करें बाकी प्रशासन की ओर से नशाखोरी तथा हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस मौके पर क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी के सदस्य एवं कपाली क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद मुखिया एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो
बाइट
कार्यपालक दंडाधिकारी कालेश्वर रविदास
आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना परिसर में भी हुई शांति समिति की बैठक; पूजा से पूर्व सारी समस्याओं को दुरुस्त करने का मिला आश्वासन
आरआईटी
आदित्यपुर
दोनों थानों की शांति समिति की बैठक में नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित रहे. इस दौरान लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी पूजा कमेटियों से उनकी समस्याएं सुनी गई जिसे नोटिंग कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सुलझाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. लगभग पूजा कमेटियों ने स्ट्रीट लाइट, खुदी हुई सड़कें, बाइकर्स गैंग के आतंक, पूजा सीजन आते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि आदि की समस्याएं बताई. इस दौरान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि नगर निगम से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उसका वे एक सप्ताह में निदान कर देंगे.
वहीं विधि व्यवस्था को लेकर सीओ और बीडीओ ने पूजा कमेटियों को आश्वस्त किया जबकि बिजली की समस्या को लेकर कनीय अभियंता संजय महतो ने आश्वासन दिया कि पूजा में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी. जबकि सभी थाना प्रभारियों ने चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को आश्वस्त किया है.