खरसावां चांदनी चौक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में दुकानदारो और पथ निर्माण विभाग की एक बैठक की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से दुकानदारों ने खरसावां चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण पर अपनी सहमति दी.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण होगा. सबसे पहले 80 लाख के लागत से खरसावां चांदनी चौक के चारो मार्ग के नाली का निर्माण होगा. जिससें चांदनी चौक के दुकानदारो को जलजमाव से निजात मिलेगा. जिसके बाद एक- एक दुकानदारो ने नाली निर्माण कार्य के लिए अपनी सहमति दी.
उन्होने कहा कि चांदनी चौक अब पूरी तरह बदलने वाला है. शॉपिंग करने वाले ग्रामीणों को चौक के जलजमाव से परेशानी नही होगी. आगे भी चौक के सौदर्यीकरण कार्य पर विचार किया जा रहा है. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमरेत मिंज, कनीय अभियंता बलदेव बानरा एवं दुकानदारो के साथ चौक का निरीक्षण कर नाली निर्माण का नक्शा तैयार किया. चौक में नाली निर्माण के साथ- साथ आरसीसी पुलिया निर्माण करने पर सहमति दी गयी. जबकि विधायक ने दुकानदारों के साथ खरसावां चांदनी चौक में वर्षो पूर्व नगर विकास विभाग द्वारा 25- 25 लाख की लागत से बनी जर्जर सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर मरम्मति कराने का आश्वासन दिया.
इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमरेत मिंज, कनीय अभियंता बलदेव बानरा, मो. राजा, खालिद खान, फिरोज ईराकी, मो. वस्सी, मो. मुबारक, सुबोध मिश्रा, मो. इमरोज, मो. सहमद, मो. भुटटो, मो. लतिफ, मो. सबीर, मो. क्युम, मो. नजीमुददीन, पिंटु महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world