आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले की सड़कों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा और अधिवक्ताओं की संगठन आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने अब आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इस आशय की जानकारी जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने दी.


उन्होंने बताया कि आगामी 24 सितंबर को पूरे आदित्यपुर की जनता सड़क पर उतरकर सड़क के लिए आंदोलन करेगी. इसकी सूचना उपायुक्त, एसपी और एसडीओ को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि विगत एक वर्षों से जिले के उपायुक्त को पत्रकार के माध्यम से सड़क की दुर्दशा से अवगत कराते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल करने की मांग की जा रही है. बावजूद इसके सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल द्वारा सड़क पर न तो स्ट्रीट लाइटों का मुकम्मल प्रबंध किया जा रहा है, न ही सड़कों के गड्ढों को भरकर उसे दुरुस्त किया जा रहा है. न सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है, न ही सड़क के सर्विस रोड से अतिक्रमण को मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा आने वाला है, जिसमें बाहर के लोग भी यहां आएंगे. टाटा- कांड्रा- सरायकेला मार्ग के अलावा पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की सड़कें बदहाल है. किसी भी रोड पर निकल जाइये वहां के हाल बदतर हैं. उन्होंने आगामी 24 सितंबर को आदित्यपुर वासियों से एकजुटता का परिचय देते हुए पटेल चौक पर जुटने की अपील की है.
