जमशेदपुर (Rajan): दक्षिण पूर्व रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी होगें. उन्होंने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले आदित्य कुमार चौधरी रांची में वरिष्ठ मंडल परिचलन प्रबंधक पद पर थे.
विज्ञापन
भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 2011 बैच के अधिकारी चौधरी ने सिविल इंजीनियरिंग में आईआईटी रुड़की से बीटेक पूरा किया. उन्हें ट्रेन संचालन और रेलवे के वाणिज्यिक पहलुओं का व्यापक अनुभव है. रेलवे में अपने सेवा करियर के दौरान चौधरी ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिसमें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, खड़गपुर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, आद्रा, मंडल परिचालन प्रबंधक, आद्रा आदि शामिल है.
विज्ञापन