JAMSHEDPUR रविवार देर रात जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 33 पर बिग बाजार के समीप विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों ने ट्रेलर चालक को बुरी तरह पीट दिया. जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
विज्ञापन
मामले की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. चालक का नाम रामदेव यादव है जो बिहार के गया का रहने वाला है. घटना के संबंध में घायल रामदेव यादव ने बताया कि वह रायगढ़ से माल लेकर हल्दिया पोर्ट जा रहा था. इसी दौरान बिग बाजार के समीप विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Exploring world
विज्ञापन