JAMSHEDPUR (Rajan Singh) शहर के सिदगोड़ा, बागबेड़ा और परसुडीह पुलिस ने तीन अलग- अलग मामलों में छः लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. पहला मामला सिदगोड़ा थाने का है. जहां पुलिस ने चंपिया कॉलोनी में बेजामिन बारला के घर 15-16 सितम्बर की रात हुए लैपटॉप, दो मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधी 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसकी निशानदेही में चोरी गए सामान भी बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार आरोपी पर सिदगोड़ा थाना में पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
*ये हुआ बरामद*
डेल कंपनी के दो लैपटॉप, चार मोबाइल, कलाई घड़ी, गोल्ड मेडल, लेडिस पर्स और सिटी गोल्ड के आभूषण. छापामारी में ये थे शामिल
थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई नितेश ठाकुर, रवि रंजन कुमार, संजीत कुमार, बीरेंद्र कुमार, एएसआई बिपिन कुमार, हवलदार मनोज कुमार सिंह.
दूसरा मामला बागबेड़ा थाने का है. जहां नया बस्ती रोड नंबर एक निवासी अरुण कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर बागबेड़ा थाना कांड संख्या 171 / 22 दिनांक 18 सितंबर को धारा 341 /323 /325/ 307/ 504 /506 /427 /34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में नया बस्ती रोड नंबर तीन के जीतू रजक, धीरज रजक और मुखिया ऑफिस के पास रहने वाले प्रकाश तिर्की को जेल भेजा गया.
वहीं तीसरे मामले में परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल निवासी मंगल बास्के के घर में गृह भेदन की घटना घटित हुई थी. तत्पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना कांड संख्या 207/22 दिनांक 16 सितंबर को धारा 457/380 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में चोरी गई घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घर से चोरी गई एलसीडी टीवी को बरामद कर घटना में सम्मिलि निमाई रूही व विशाल पात्रो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Exploring world