आदित्यपुर: शनिवार को एक ओर जहां शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा के पूजा की देश भर में धूम रही, वहीं झारखंड के कोल्हान परिक्षेत्र में सर्पों की देवी मां मनसा की भी पूजा बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जा रही है.
आदित्यपुर गुमटी बस्ती स्थित मां मनसा मंदिर में सुबह से ही पूरे विधि- विधान के साथ मां मनसा की पूजा अर्चना की जा रही है. बता दें कि गुमटी बस्ती स्थित मां मनसा मंदिर में 1947 से विधि- विधान के साथ मां मनसा की पूजा की जाती है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु पूरे हर्षोल्लास के साथ शिरकत करते हैं, और मां मनसा से शांति- सुख और समृद्धि की कामना करते हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो गुमटी बस्ती स्थित मां मनसा मंदिर एक शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध है. यहां मांगी गई मन्नते पूरी होती है. शनिवार को मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का तांता लग गया. श्रद्धालु फूल- फल एवं मिठाइयों के साथ मां का भोग लगाने पहुंचे.
पूजा पंडाल का उद्घाटन सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने की. इस दौरान ओमप्रकाश ने मां मनसा की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की. पूजा संपन्न कराने में मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी सह टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, युवा कांग्रेसी नेता रमेश कुमार बलमुचू, बंधन महतो, दिलीप साहू, विकास गुप्ता, अशोक दास, अनिल सिंह, रामू बेसरा, पुटकी सिंह, शंकर तांती, वीर बहादुर महतो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया कि रविवार को महाभोग का आयोजन किया गया है. जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा.
video
Exploring world