दुमका: पुलिस ने गहने सफाई कर उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से उड़ाए गए गहने, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किए हैं. हालांकि गहने अपराधियों ने गला दिए थे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुमका सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया, कि सदर थाना क्षेत्र के बक्शी बांध इलाके की रहने वाली त्रिवेणी कुमारी के घर से इन अपराधियों ने गहने सफाई करने के नाम पर लिए और स्प्रे मारकर त्रिवेणी कुमारी को बेहोश कर दिया. जिसके बाद दोनों शातिर बदमाश गहना लेकर फरार हो गए. होश आने पर त्रिवेणी कुमारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके बाद एक टीम गठित कर दोनों अपराधियों की तलाश शुरू की गई .पड़ोस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कराई गई. दोनों को नोनीहाट इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इनमें से एक बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है, जबकि दूसरा हत्या का आरोपी है, और वह भी सलाखों के पीछे जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर था, और इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था. उन्होंने बताया कि मूल रूप से इनका पेशा गहने सफाई करने का ही है, मगर इसकी आड़ में इनके द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.