आदित्यपुर: दुर्गा पूजा को देखते हुए सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस ने कमर कस ली है. कोविड के कारण दो साल बाद होनेवाले दुर्गोत्सव में इस साल भीड़ अधिक जुटने की संभावना है. दुर्गा पूजा में विधि- व्यवस्था निर्धारण करने और अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जिले के सबसे महत्वपूर्ण थानों में से एक आदित्यपुर थाना क्षेत्र की सुरक्षा इस साल जैप एक के कमांडो को सौंपी गई है.
शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय से 20 कमांडो आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां सभी कमांडो को थाना प्रभारी ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. बता दें कि कोल्हान का सबसे चर्चित पूजा पंडाल आदित्यपुर में बनता है. यहां जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल घूमने न केवल सरायकेला, जबकि कोल्हान के तीनों जिलों के अलावा बिहार, बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के श्रद्धालु भी पहुंचते हैं. लाखों की भीड़ इस पूजा पंडाल को देखने जुटती है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस साल जैप एक के कमांडो की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिला बल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
इस संबंध में एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए जिले के सभी स्थानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दुर्गा पूजा के दृष्टिकोण से आदित्यपुर काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. ऐसे में वहां विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश देने की बात कही है.
video