नीमडीह: प्रखंड अंतर्गत झीमड़ी गांव में शहीद निर्मल महतो चौक पर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंड सरकार के कैबिनेट में पारित 1932 अधारित स्थानीय नीति को जोरदार स्वगत किया गया.
विज्ञापन
इस मौके पर समिति के अनेकों सक्रिय सदस्य क्रांतिकारी छात्र नेता उपस्थित हुए तथा वीर शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. समिति ने कहा कि यह झारखंड सरकार द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला है. मौके पर उपस्थित सक्रिय क्रांतिकारी नेता चिरंजीत महतो, पवित्र महतो, सरकार महतो, हेमन्त महतो, विद्याचरण महतो, मंगल महतो, वासुदेव महतो, सिमांत प्रमाणिक, बादाम महतो, सचिन गोराई, आशीष महतो, कृष्णपद महतो, बुधु मांझी, अभिमन्यु मुर्मू, रतन रुहिदास नकुल महतो, आशीष कुमार, भीमसेन रुहीदास आदि मौजूद थे.
विज्ञापन