जमशेदपुर: भले जमशेदपुर पुलिस हर दिन बड़े- बड़े मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है, मगर शहर में बढ़े चोरी और छिनतई की घटनाओं में कमी आने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
शहर में पुलिस के निष्क्रिय होने की वजह से चोर उच्चकों के हौंसले बुलंद हो हैं. चोरी, लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब चोरी, छिनतई की घटना शहर में नहीं हुई है. घटनाओं से यह तो साफ हो गया है कि पुलिस की गश्ती थाना क्षेत्रों से नदारद है. जनता एसएसपी से सवाल कर रही है कि कहां है पुलिस. केवल हेलमेट चेकिंग में ही नजर आती है, जबकि अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने फिसड्डी साबित हो रही है.
ताजा घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां न्यू बारीडीह स्थित पंचवटी रोड में क्वार्टर संख्या-179 में टिस्को कर्मी नीलांद्री सेन के क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर यहां से कैश और घर के सामान ले उड़े हैं. आपको बता दें कि मंगलवार की रात इसी रोड में शशि भूषण ओझा के घर में चोरों ने तीन लाख की चोरी की थी. उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. क्षेत्र में कई ऐसे चोरी के मामले का उदभेदन पुलिस नहीं कर पाई है. खासकर सिदगोड़ा थाना इलाके में चोरी, छिनतई की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में पुलिस पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा है.
क्वार्टर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर घुसे चोर, मेन गेट को नहीं तोड़ पाए, रड़ कुंडी में फंसा छोड़ा
जानकारी के अनुसार नीलांद्री सेन बुधवार की रात ड्यूटी पर गए थे. घर में पत्नी सोनामुनी सेन व 12 वर्षीय बेटी थी. सोनामुनी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे तक वह जाग रही थी. उसके बाद ही नींद लगी. यहां चोरों ने पहले वेंटीलेटर के रास्ते दोनों मां- बेटी को स्प्रे कर बेहोश कर दिया. उसके बाद क्वार्टर के पिछले हिस्से से क्वार्टर में घुसे. घर वालों और आसपाल के लोगों की छानबीन में मजे की बात यह सामने आई कि चोरों ने गली में भौंक रहे कुत्तों को शांत कराने के लिए कीचन से बिस्कुट निकालकर भी खिलाए. कीचन में बची हुई चिकन चिल्ली का भी चोरों ने स्वाद लिया. इसके बाद एक कमरे में रखे नीलांद्री का पर्स ले गए, जिसमें नकद 33 सौ रुपए थे. इसके अलावा बर्तन व अन्य सामानों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है.
चोरों ने मेन गेट को तोड़ने की भरपूर कोशिश की. स्पेशल रड का इस्तेमाल किया, लेकिन वे तोड़ नहीं पाए. चोरों का वह रड कुंडी में ही फंसा रह गया. कंपनी से मिला एक चांदी का सिक्का भी क्वार्टर के बाहर गिरा हुआ मिला.
भुक्तभोगी सोनामुनी ने बताया कि चोरों ने स्प्रे करके निश्चित ही बेहोश कर दिया था, क्योंकि थोड़ी सी आहट होने पर नींद टूट जाती है. यहां जिस तरह दरवाजे को तोड़ा गया या फिर मेन दरवाजे को खोलने की कोशिश की गई उसकी आवाज सुनाई देती तो नींद खुलनी तय थी. सुबह जगने पर सिर दर्द महसूस किया. उल्टी भी हुई. सुबह नीलांद्री जब साढ़े छह बजे ड्यूटी से घर पहुंचे तो मेन दरवाजे के बाहर रड फंसा देखा. इसके बाद उन्होंने पत्नी को जगाया और छानबीन की तो पता चला कि चोरी की घटना हुई है. सूचना पाकर भाजपा बारीडीह मंडल के मंत्री हरजिंदर सिंह रिंकू भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की और भुक्तभोगी परिवार को 11 बजे थाना आकर आवेदन देने को कहा और लौट चलते बने.
स्थानीय लोगों के अनुसार 48 घंटे में ये चोरी की दो घटनाएं तो हुई हैं. करीब एक माह पहले इसी रोड में क्वार्टर नंबर 149- 150 में अलोक मन्ना के घर भी चोरी हुई थी. चोर गैस सिलेंडर को क्वार्टर की छत पर छोड़ गए थे. पत्नी रिंकी मन्ना की नींद खुलने पर उन्हें आभास हुआ और शोर मचाने पर चोर भाग गए थे. इसके अलावा भी इलाके में आए दिन चोरी की छिटपुट घटनाएं होती रहती है. लोगों के अनुसार पुलिस की गश्ती नहीं दिखती है.
बता दें कि बारीडीह में टिस्को कंपनी के क्वार्टर में घटित चोरी की घटनाओं में यह बात सामने आई है, कि कंपनी क्वार्टर पुराने समय के बने हैं. ऐसे में क्वार्टरों की बाउंड्री मिट्टी भरने से छोटी पड़ जा रही है, जिससे चोरों को प्रवेश करने में आसानी होती है. लोग अपने क्वार्टर में महंगा सामान रखते हैं. एसी लगवा रखी है. मेन गेट को मजबूत बना लेते हैं, जिस कारण हर घटना में क्वार्टर के शौचालय व पीछले दरवाजे से चोरों के प्रवेश करने की बात सामने आती है. घटना के बाद कंपनी के कर्मियों ने कहा कि कंपनी रोड पर लाइट आदि की व्यवस्ता पुख्ता रखती है, क्वार्टर की इस कमी पर भी ध्यान देने की जरूरत है. भाजपा नेता रिंकू ने लोगों से कहा है कि वह हर पक्ष से मजबूत हैं ऐसे में क्वार्टरों में सीसीटीवी भी जरूर लगवाएं.