राजनगगर/ चांडिल: बुधवार को राज्य सरकार द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने के बाद कैबिनेट में पारित किए जाने की खुशी सरायकेला- खरसावां जिला में देखने को मिला. जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गोपाल महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी. वहीं श्री महतो ने कहा मुख्यमंत्री ने मूलवासियों से जो वायदा किया था उसे पूरा किया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के मूलवासी खुश हैं.
चांडिल बाजार में झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस दौरान झामुमो नेताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की.
इस दौरान झामुमो नेता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े- बड़े तस्वीरों को लेकर सड़क पर निकले और खुशी का इजहार किया.
इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने लोगों को लड्डू खिला कर बधाई दी. सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि आज का यह दिन पूरे झारखंड वासियों के लिए गर्व का दिन है, यह ऐतिहासिक दिन है. हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले से सभी झारखंडियों में खुशी है. उन्होंने कहा कि अब झारखंडियों को उनका हक अधिकार लेने में कोई रुकावट नहीं होगा. सुखराम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज फिर एक बार साबित कर दिखाया है कि वह झारखंड और झारखंडियों का असली हितैषी हैं.
विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने भी जताया सरकार का आभार
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और 27% ओबीसी आरक्षण कैबिनेट मैप पारित होने पर सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु ने भी सीएम हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा, राज्य सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. इससे न केवल मूल वासियों को उनका अधिकार मिलेगा बल्कि राज्य में रह रहे ओबीसी वर्ग के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने मंत्री चंपई सोरेन के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री हमेशा से यहां के आदिवासियों- मूलवासियों के हक और हुकूक की बात करते हैं. अंततः आज सरकार ने वह ऐतिहासिक फैसला ले लिया है. उन्होंने पूरे राज्य के मूल वासियों को इस ऐतिहासिक फैसले पर शुभकामनाएं दी है.