जमशेदपुर (Rajan): झारखंड राज्य में जनता दल (यू) का सदस्यता अभियान 15 सितंबर से शुरु हो रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला में भी युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत गुरुवार को साकची गोलचक्कर से की जाएगी. अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार को साकची के एक होटल में दीपक कुमार दीवाकर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था.
विज्ञापन
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई. बैठक में प्रदेश महासचिव सह संयोजक संजय ठाकुर, उनके साथ अंजली सिंह, कौशन कुमार, महानगर के महासचिव अमित कुमार, लीगल सेल के अध्यक्ष अक्षय झा, युवा जदयू के कोल्हान प्रभारी अजय कर्ण, मानगो थाना अध्यक्ष गौरी शर्मा, ज्योती सिंह, राजीव रंजन, सौरव कुमार सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित हए.
विज्ञापन