आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी जमशेदपुर में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को हुआ. पखवाड़ा का शुभारंभ संगोष्ठी से हुआ. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली ने हिंदी के बढ़ते प्रसार पर जहां अपनी बातें रखी, वहीं आकाशवाणी के राजभाषा हिंदी अधिकारी राजेश कुमार राय ने आजादी का अमृतकाल और हिंदी विषय पर अपनी बातें रखी. यह पखवाड़ा 29 सितंबर तक चलेगा.
इस बीच हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता मसलन निबंध लेखन, टिप्पण प्रारूपण, मानक हिंदी, और हिंदी लेखन वार्षिक मूल्यांकन संबंधी प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे. हिंदी के बढ़ते प्रसार पर बातें रखते हुए डॉ पैनाली ने कहा कि आज हिंदी का प्रसार देश के साथ विदेशों में भी हो रहा है. कई देशों में लोग हिंदी सीख रहे हैं और इसे दैनिक जीवन में अपना रहे हैं. जबकि राजभाषा हिंदी अधिकारी एके रॉय ने कहा कि आज हिंदी अमृतकाल के दौर से गुजर रहा है.
साहित्य के साथ तकनीकी क्षेत्रों में भी इसका प्रसार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1949 में राजभाषा हिंदी के प्रसार की शुरुआत हुई थी जो आज हिंदी के साथ अहिंदी क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है.
कार्यक्रम में विचार रखने वालों में केंद्र प्रमुख डीसी हेम्ब्रम, कार्यक्रम अधिशासी आतमेश्वर झा, राकेश रमण आदि शामिल रहे. उपस्थित लोगों में कार्यक्रम अधिशासी उत्पल दत्त, पंकज कुमार, विवेक आदित्य, राजीव तिवारी, एश्थर चम्पी, विवेकानंद राम, रवि शंकर, अर्जुन प्रसाद, राजीव कुमार आदि शामिल थे.
एलआईसी शाखा आदित्यपुर में मना हिंदी दिवस
इधर राजभाषा हिंदी दिवस के मौके पर आदित्यपुर स्थित एलआईसी शाखा आदित्यपुर में हिंदी दिवस मनाया गया. जिसका शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारी जन्मेजय सरदार और सहायक शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशासनिक अधिकारी ने अपने संबोधन में हिंदी को सहज, सरल और बोलचाल की भाषा बताते हुए इसके प्रचार- प्रसार की बातें कही. एलआईसी की महिला अधिकारी स्वास्तिका मुखर्जी ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष का संदेश पढ़कर सभी एलआईसी कर्मियों को सुनाया. हिंदी प्रकोष्ठ सचिव अखिलेश प्रसाद ने बताया कि शाखा में 14 दोनों तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. अंत में प्रशासनिक अधिकारी ने मंत्री का संदेश कर्मियों को पढ़कर सुनाया. कार्यक्रम में नीरज कुमार, अशोक कुमार दत्ता, सुप्रतीम सरकार, वासुदेव तांती, शरत गिरि, संतोष, प्रवीर कुंडू, अरूप प्रमाणिक, शर्मिष्ठा प्रसाद, पार्वती दास, मुचिराम मुर्मू, भोलानाथ, हिरण्य मोहंती, अतानु चक्रवर्ती, सोरेन चक्रवर्ती आदि शामिल थे.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में मनाया गया हिंदी दिवस‘
वहीं खरसावां स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में हिंदी दिवस मनाया गया . मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि 14 सितंबर सन् 1949 को संविधान के अनुच्छेद 343(1) के अंतर्गत हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा दिया गया. यह हमारे देश के माथे की बिंदी है. हिंदी शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने ‘हिंदी में रोज़गार के अवसर’ विषय पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता, अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, दुभाषिया, क्रिएटिव राइटिंग, व्याख्याता आदि अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें पेशेवर हिंदी विशेषज्ञों की आज ज़रूरत है. इस अवसर पर छात्र सागर तांँती,विशाल हेंब्रम व रेशमा महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए. हिंदी दिवस पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. ग्लोबल होती हिंदी’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मंच संचालन छात्रा सुष्मिता साहू ने किया. इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार, नूतन रानी, जगन्नाथ प्रधान, शैलेश तिवारी, रणवीर महतो, श्याम लाल महतो,योगेंद्र महतो, गीता महतो, रेणुका महतो, कांति हाईबुरु व भारी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे.
Exploring world