कांड्रा: स्वर्णरेखा नदी से पाइपलाइन के जरिए कांड्रा और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का कार्य पिछले 4 दिनों से ठप पड़ा हुआ है और लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. पेयजल आपूर्ति में आई रुकावट के पीछे विद्युत आपूर्ति में बाधा को कारण बताया गया है. जिसे दुरुस्त करने का काम जारी है.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक स्वर्णरेखा नदी घाट तक विद्युत परिपथ में कई जगह फॉल्ट हैं जिसके कारण पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इधर बंगाल की खाड़ी में आए निम्न दबाव के कारण क्षेत्र में वर्षा का प्रकोप जारी है. ऐसे में पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 दिन बीत गए हैं, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मी अभी तक फॉल्ट तलाश नहीं कर सके. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और लगभग 1000 घरों तक पेयजल की सप्लाई पूरी तरह बाधित है. आम लोग पेयजल के लिए तरसने को विवश हैं इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है.