राजनगर (पीताम्बर सोय) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर भक्तु मार्डी एवं सरोज कुमार तांती ने सोमवार को राजनगर के मिशन ऑफ मर्सी इंग्लिश स्कूल के छात्र- छात्राओं को विभिन्न कानूनी जानकारी प्रदान की.
विज्ञापन
बच्चों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, थाना में दर्ज होने वाले एफआईआर एवं एनसीआर, बाल कल्याण समिति, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम एवं चाइल्ड हेल्प नम्बर 1098 आदि के बारे में बताया. इस दौरान ममता गागराई, सालगे टुडू, विशाल मुर्मू, अनिल मुर्मू, स्वाति मल्लिक, जिया टुडू, आकाश महतो, रंजन महतो आदि कई छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
विज्ञापन