खरसावां: कुचाई के तिलोपदा फुटबॉल मैदान में टीएफसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीएस ब्रदर्श की टीम को 1-0 से पराजित कर बुड़ा ग्रुप जवान की टीम चैम्पियन बनी.
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुुल 32 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंम खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. खेल के समापन समारोह में फुटबॉल के विजेता टीम बुड़ा ग्रुप जवान को खस्सी व 7 हजार, उपविजेता डीएस ब्रदर्स के टीम को खस्सी व 5 हजार रूपया नगद देकर सम्मानित किया.
इसके अलावे तृतीय स्थान पर रहे शिवम ब्रदर्श की टीम को खस्सी व 4 हजार, चौथे स्थान पर रहे सांरडा वरियर्स को खस्सी व 3500 रूपये, पांचवें स्थान पर रहे एक्सवाईजेड कंडेडीह को खस्सी व 2500 रूपये, छठे स्थान पर रहे नंदनी एफसी को खस्सी, सातवां स्थान पर रहे रमेश ब्रदर्श, आठवां स्थान पर रहे शंकर एफसी, नौवा स्थान पर रहे इनजोय ब्याय खेड़ो तथा दसवें स्थान पर रहे एक्स ऑर्मी को एक- एक खस्सी देकर सम्मानित किया.
इसके अलावे बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार रोहित समाड, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरसिंह कुदादा तथा मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार नाईकी बिरूली को दिया गया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खेल- कूद क्षेत्र की पहचान है. खिलाडी सुनहरे कल के लिए आज को संवारने में ध्यान दें, क्योकि कड़े परिश्रम से लक्ष्य पर सफलता मिलेगी. उन्होने कहा कि खेलकूद झारखंड की ग्रामीण जीवन परम्परा का अंग है. बेहतर कल के लिए आज को संवारे. और अपनी पहचान बनाये.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, मुखिया राम सोय, गोविंद हाईबुरू, बासतार बानरा, गुलाब सिंह सोय, हरिशचन्द्र बानरा, ब्रिजेश कुमार गोप, संदीप कुमार सोय, लखन सोय आदि उपस्थित थे.