जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) जाति प्रमाण- पत्र निर्गत होने में आ रहे परेशानियों को लेकर झारखंड तैलिक साहू महासभा की ओर से इसमें पारदर्शिता लाने और नियमित रूप से जाति प्रमाण- पत्र बनाने की मांग तेज कर दी गई है.
सोमवार को महासभा द्वारा जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को एक मांग- पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से इन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने में आ रहे परेशानियों के कारण समाज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाज के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो रहे हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं का ससमय लाभ नहीं मिल रहा है. महासभा के अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि शहर में जितने भी रेहड़ी वाले हैं उनमें से ज्यादातर इसी समाज के हैं. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसमें तेजी लाने की अपील की.